पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौंड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में आज दिनांक 19.04.2025 को निरी. रजनी सिहं चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालिका राधा (काल्पनिक) को ग्राम रंधीर के पास पोहरी शिवपुरी से दस्तयाब किया गया बाद नाबालिग बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहाँ से नाबालिग बालिका को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर, प्रआर 630 राजीव छारी, आर 1048 कुलदीप शर्मा, आर 247 मुनेश धाकड, आर. 116 संदीप राठौर, आर. 1134 अरविंद कुशवाह, आर. 334 राघवेन्द्र यादव, आर. 720 राहुल सिंह, म.आर. 1120 दिव्या तोमर, म.आर. 1110 मंजूलता शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।