थाना कोलारस पुलिस द्वारा अपराध क्र. 386/2021 मे जिला सहकारी बैंक मे हुए 81 लाख के गबन मे तीन वर्ष से फरार चल रहे आरोपी शिवम पाराशर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा अपराधों के निकाल हेतु फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन मे थाना कोलारस पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये सहकारी बैंक शिवपुरी की शाखा कोलारस मे हुये अवैध गवन मामले मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

थाना कोलारस के अपराध क्र. 386/21 धारा 409, 420, 467, 468, 471,120बी, 201 ताहि, 13 (1)क, 13 (1) ख, 13 (2) भ्रष्टाचार अधिनियम में जिला सहकारी बैंक शिवपुरी की शाखा कोलारस मे हुए गबन में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी शिवम पाराशर पुत्र राकेश पाराशर उम्र 27 साल निवासी राई की पौर वार्ड न. 8 रामेश्वरधाम मंदिर कोलारस जिला शिवपुरी जिसके द्वारा अपने बैंक खातो का उपयोग कर वर्ष 2020-21 में करीब 81 लाख रूपये का गबन किया गया था। उक्त आरोपी शिवम पाराशर को दिनांक 24.04.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

उक्त कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस विजय कुमार यादव, सउनि बृजेश दांगी, प्र.आर. 474 उमेश सेंगर, आर. 868 युधिष्ठर रघुवंशी, आर. 608 रघु रघुवंशी, आर. 762 विष्णु रावत, आर. चालक 91 रामकृष्ण शर्मा एस.डी.ओ.पी. कार्यालय कोलारस की सराहनीय भूमिका रही है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top