थाना करैरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 316/25 मे चोरी हुई दो मोटर सायकिलों को 24 घंटे के अंदर वरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया

0


 दिनांक 23.04.2025 को फरियादी मनीष कुशवाह पुत्र रामजीलाल कुशवाह उम्र 24 साल निवासी मडोरीपुरा थाना करैरा ने थाने पर उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट की दिनांक 22.04.2025 को अपनी हीरो स्पेलेन्डर मो. सा. एमपी 33 एमव्ही 4789 कमरे मे रख दी थी मे दूसरे कमरे मे सो गया था सुबह मोटर सायकिल देखी तो कमरे मे नही मिली बाद मे पता चला कि मौहल्ले के देवीलाल कुशवाह की मोटर सायकिल एमपी 33 एमके 8149 एव आकाश कुशवाह का प्लास्टिक का कूलर भी चोरी गया है तब थाना करैरा मे अपराध क्रमांक 316/25 धारा 331(4),305 बीएनएस कायम किया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों को जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24.04.2025 को अपराध विवेचना के दौरान थाना करैरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला मण्डी करैरा मे दो व्यक्ति मोटर सायकिल बेचने की बात कर रहे है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु गल्ला मण्डी करैरा मे पहुंचे तो दो व्यक्ति देखे जो पुलिस को आते देख भागने लगे जिन्हे हमरायी फोर्स ने पकड़ा नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रघुवीर पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी मथुरापुरा थाना वबीना जिला झांसी उत्तर प्रदेश हाल झाबरा वाली माता मंदिर के पास तथा दूसरे ने अपना नाम नीरज केवट उर्फ लल्लू केवट पुत्र बाबूलाल केवट उम्र 40 साल निवासी आनन्द सागर करैरा के पास हरनाम गुर्जर के कुआँ के पास का होना बताया आरोपी रघबीर से मोटर सायकिल एमपी 33 एमव्ही 4789 तथा एक प्लास्टिक का कूलर एवं आरोपी नीरज केवट से मोटर सायकिल एमपी 33 एमके 8149 बरामद की गई। आरोपीगणो के मोटर सायकिल के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

बरामद माल-01. हीरो स्पेलेन्डर एमपी 33 एमव्ही 4789 कीमती 70,000 रुपये

02. हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 33 एमके 8149 कीमती -70,000 रुपये ।

03. प्लास्टिक का कूलर कीमती -10,000 रुपये

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।


कुल कीमती - 01 लाख 50 रुपये

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top