थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अवैध हथियार लिये घूम रहे आरोपी आकाश वाल्मीक से 315 वोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जप्त किया एवं ओरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

0

 


पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी संजीव मुले एवं सी एस पी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे दिनांक 23.04.25 को दौराने क्षेत्र भ्रमण मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग टी सर्ट काले रंग का लोवर पहने किसी बारदात की नियत से अपने साथ हथियार लेकर गणेश कुण्ड वारादरी के पास घूम रहा है । मुखविर की सूचना पर से टीम गठित कर आरोपी आकाश वाल्मीक पुत्र रामजीलाल वाल्मीक उम्र 21 साल निवासी लालमाटी मनियर शिवपुरी के लोवर की वाँयी ओर कमर मे एक 315 बोर का कट्टा काले रंग का जिसका बट लकडी का है व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर बेरल मे लगा मिला आरोपी से कट्टा वरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वाद वापसी पर आरोपी आकाश वाल्मीक के विरुद्ध आप. क्र. 102/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीवद्ध किया गया व आरोपी को न्यायिक निरोध मे भेजा गया है ।

सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन सिंह यादव, प्र. आर. 22 अंकित सिंह राजावत, प्र. आर. 640 मदन मोहन, आर. 755 पुष्पेन्द्र रावत, आर. 235 ब्रजदास धाकड, आर. 1183 दीपक कुमार, सैनिक 288 रिंकू वाथम ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top