पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.04.25 को थाना देहात पर मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति किसी बारदात की नियत से देशी कट्टा लिए हवाई पट्टी के सामने शमशान घाट रोड पर घूम रहा है जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी मोनू जोशी पुत्र भरत जोशी उम्र 21 साल निवासी जवाहर कालोनी थाना देहात जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिन्दा राउंड जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को जेआर. पर माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका-
निरी. रत्नेश सिंह, प्रआर. 548 दीपचन्द्र, प्रआर. 281 आदेश धाकड, प्रआर 570 विनय सिंह, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. 232 सतीश चौधरी, प्रआर 380 धमेन्द्र सेगर, आर. 511 बदनसिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 683 मनोज, आर. 708 रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।