घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 19.04.25 को फरियादी सुशील जैन पुत्र मदनलाल जैन उम्र 36 साल नि० चैरियल के सामने फिल्टर रोड करैरा ने थाने पर रिपोर्ट लेख करायी की अपने घर के बाहर खड़ा था तभी देवा उर्फ ओम परिहार नि० गल्ला मंडी के पास करैरा का आया और मुझसे शराब पीने के लिये रुपये मांगने लगा मैने कहा कि मेरे पास रुपये नहीं है इसी बात को लेकर देवा उर्फ ओम परिहार मुझे मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगा मैने गाली देने से मना किया तो देवा उर्फ ओम ने मेरी थप्पडो से मारपीट कर दी जिससे मेरे दोनो गालो में व पीठ में मूदी चोटें आई मुझे बचाने मेरी मां मुन्नी देवी आयी तो देवा उर्फ ओम ने मां की डन्डा से मारपीट कर दी जिससे मां के दाहिने हाथ के अंगूठे के पास वाली अंगुली में चोट होकर खून निकल आया । जाते समय देवा उर्फ ओम परिहार हमसे कह रहा था अगर थाने में रिपोर्ट करने गये तो तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा । सो रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की आवे । उक्त रिपोर्ट पर आरोपी ओम परिहार के विरुध्द धारा 119 (1), 118(1), 296, 115(2), 351(3) बीएनएस का कायम कर आरोपी ओम उर्फ देवा परिहार पुत्र हरीसिंह परिहार उम्र 37 साल निवासी गल्ला मंडी के पास करैरा को तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा ओरीपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी ओम उर्फ देवा परिहार आदतन अपराधी है यह पूर्व में भी मारपीट, जुआ, लूट, चोरी के अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं ।
इनकी रही भूमिका- थाना प्रभारी निरी० विनोद छावई, सउनि शैलेन्द चौहान, प्रआर 258 राजेन्द्र यादव, र हरेन्द्र गुर्जर, आर. अजय गुर्जर, आर. सुरेन्द्र रावत, आर. राधे जादौन, आर. सतेन्द्र सिकरवार, आर संदीप चौहान, आर सोनू श्रीवास्तव