पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा चलाये जा रहे ओपरेशन मुस्कान अभियान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही के क्रम में गुमशुदा नाबालिक बालक उम्र 17 साल नि. सब्जी मण्डी के पीछे थाना देहात जिला शिवपुरी की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण घर से विना बताये दिनांक 04.04.25 को गुना तरफ चला गया था जिसे आज दिनांक 05.04.25 को अथक व निरंतर प्रयासों से जिला गुना बॉर्डर से दस्तयाव किया जाकर उसके पिता को सुपुर्द किया गया ।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, 302 सुरेन्द्र दुवे, प्रआर. 342 मोहन सिंह चौहान, आर. 683 मनोज कुमार, आर. 129 राघवेन्द्र रघुवंशी, आर. 246 मनोज गौड, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर.511 बदन सिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 387 भरत मीणा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।