थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 21.11 ग्राम स्मैक कुल कीमती 500000/रु की जप्त की

0


शिवपुरी शहर में लगातार स्मैक विक्रय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी तथा शहर में नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थों का विकय होने से जन भावनाओं को देखते हुये एवं युवा पीढी का नशीले पदार्थो के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पडने से तथा नशा के आदि व्यक्तियों द्वारा चोरी जैसी घटनायें कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा दिनांक 03.04.25 को मुखविर की सूचना पर से विवेकानंद कालोनी पुराना टोलटैक्श के आगे, फर्स्ट काय स्कूल के पास कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र उर्फ बाबू जाटव पुत्र नरेन्द्र जाटव उम्र 23 साल निवासी जाटव मोहल्ला फतेहपुर शिवपुरी बताया गया उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 21.11 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) कीमती करीबन 500000 / रु विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गिरफ्तार शुदा आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।


शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है जिनमें कई आरोपीगण जेल में है एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, शहर को नशा मुक्त करने के लिये दीगर जिले एवं दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थो परिवहन कर चले जाते है ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी।


सराहनीय भूमिकाः.


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. भूपेन्द्र सिंह परमार, प्रआर० 142 नरेश यादव, प्रआर० 15 रघुवीर पाल, प्रआर० 722 राजवीर सिंह, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 853 रविन्द्र यादव, आर. 731 भरत मिलन यादव, आर. 631 अजय यादव, आर. 161 सोमवीर जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top