सतनबाड़ा से 20 और धौलागढ़ से 50 किमी दूर बना खरीदी केन्द्र, किसानों में नाराजगी, कहा खरीदी केंद्र नहीं बदला तो करेंगे धरना, प्रदर्शन व चक्काजाम

0

 


नारेबाजी कर शशिचन्द्र वेयर हाउस कांकर को खरीद केन्द्र बनाए जाने की किसानों ने की मांग

शिवपुरी- सेवा सहकारी संस्था सतनवाड़ा समिति मुख्यालय को खरीदी केंद्र बनाए जाने को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है एक ओर जहां तोमर वेयर हाउस को खरीदी केन्द्र बनाया गया है तो इससे किसानों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि सतनबाड़ा के किसानों के लिए 20 किमी दूर होकर धौलागढ़ के किसानों के लिए यह केन्द्र 50 किमी दूर होगा। इन हालातों में किसानों ने एकत्रित होकर एक ज्ञापन के माध्यम जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि कांकर स्थित शशिचन्द्र वेयर हाउस को खरीदी केन्द्र के रूप में स्थापित किया जाए अन्यथा की स्थिति में किसानों को धरना, प्रदर्शन और चक्काजाम करने को बाध्य होना पड़ेगा। 

यहां सेवा सहकारी संस्था सतनवाड़ा समिति से जुड़े कृषकगण वेदप्रकाश सिंह मामौनी, पूर्व सरपंच वीरेन्द्र सिंह रावत ग्राम कांकर, प्रकाश सिंह गुर्जर, रघुवीर सिंह गुर्जर सरपंच, हरिवल्लभ धाकड़, श्यामवीर गुर्जर पूर्व सरपंच, गुरमीत सिंह सरदार, कैलाश सिंह धाकड़, हरि धाकड़, राजबहादु गुर्जर, साहब सिंह गुर्जर, जगदीश पाल, अर्जुन सिंह सरदार, गुरनाम सिंह सरदार एवं करन सिंह धाकड़ सहित समस्त कृषकों ने जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि मप्र सरकार के द्वारा इन दिनों गेहू खरीदी केन्द्र किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए है लेकिन सेवा सहकारी संस्था सतनबाड़ा के कृषकों से भेदभाव कर दूरस्थ खरीदी केन्द्र बनाए जाने से किसानों को ना तो इस योजना का लाभ मिल सकेगा और खरीदी केन्द्र पर आने-जाने में अलग से व्यय और होगा। इसे लेकर कृषकों ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए बताया कि पूर्व में जो आदेश सेवा सहकारी संस्था सतनवाड़ा पर हुआ था लेकिन अभी जो आदेश निकाला गया है उसमें तोमर वेयर हाउस विनेगा को खरीदी केन्द्र कर दिया है जो कि समिति मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर है और समिति में सुभाषपुरा, धौलागढ़ तक के किसान जुड़े हैं जिन्हें यह खरीदी केन्द्र 50 किलोमीटर से अधिक दूरी पर लगेगा, ऐसे में किसानों की अपनी फसल ले जाने में समस्या होगी। इन हालातों को लेकर कृषकों ने अपनी पीड़ा जिलाधीश के समक्ष रखी और निवेदन किया है कि सेवा सहकारी संस्था सतनवाड़ा की खरीदी केंद्र के लिए कांकर स्थित शशिचन्द्र वेयर हाउस को खरीदी केन्द्र बनाया जाये यदि ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्र के किसान धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने को बाध्य होंगें साथ ही कृषक खरीदी का विरोध प्रकट करते हुए विनेगा तोमर वेयर हाउस पर गेहूं विक्रय करने भी नहीं जाएंगे। इसलिए निवेदन है कि खरीदी केंद्र बिनेगा तोमर वियर हाउस के स्थान पर सेवा सहकारी संस्था शशिचन्द्र वेयर हाउस कांकर का आदेश जारी किया जावे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top