14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकल गई रैली का मुस्लिम समाज द्वारा मस्जिद सूबात के सामने भव्य स्वागत किया गया

0


 दिनांक 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकल गई रैली का मुस्लिम समाज द्वारा मस्जिद सूबात के सामने भव्य स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद प्रतिनिधि इरशाद पठान साहब, व शमशाद पठान मस्जिद सुबात कमेटी के अध्यक्ष वकार पठान की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही आरिफ़ राईन, अन्य साथी भी शामिल रहे और सभी लोगों ने  मिलकर भाईचारे का संदेश दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top