कोलारस के ग्राम बेहटरा में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा 13 अप्रैल रविवार की दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी और श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 14 अप्रैल को सहस्त्र धारा एवं मूर्ति स्थापना मंडप प्रवेश देव स्थापना पूजन हवन प्रारंभ और इसके उपरांत कथा प्रारंभ होगी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा की भव्य कलश यात्रा13 अप्रैल रविवार को निकाली जाएगी और दूसरे दिन 14 अप्रैल सोमवार को श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा प्रारंभ होगी उक्त धार्मिक आयोजन बैहटरा में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर संपन्न होगा श्रीमद श्रीमद् भागवत कथा के कथा प्रवक्ता राजेश महाराज जी सुकताल धाम वाले हैं श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य यजवान श्री जानकी लाल श्रीमती धनिया बाई धाकड़ पूर्व सरपंच बैहटरा है श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का समापन 20 अप्रैल को होगा 21 अप्रैल को प्राचीन श्री हनुमान जी मंदिर पर भाव भंडारे का आयोजन किया जाएगा कथा के आयोजक ने समस्त ग्राम वासियों से इस भव्य श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का श्रवण करने की अपील की है
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/