शिवपुरी के थाना कोलारस क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुए व्यक्ति को, डायल-112/100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

0

 


शिवपुरी के थाना कोलारस क्षेत्र में राई रोड रेल्वे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 14-04-2025 को शाम 06 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोलारस थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

 

डायल-112/100 स्टाफ सैनिक लक्ष्मण एवं पायलेट अवदेश भार्गव ने मौके पर पहुँचकर बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति विशन कोली निवासी जेल रोड कोलारस घायल हो गया था।


डायल 112/100 जवानों ने घायल व्यक्ति को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर कोलारस अस्पताल में भर्ती करवाया । जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top