थाना खनियांधाना पुलिस की बडी कार्यवाही कर 100 लीटर देशी हाथ भट्टी की शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

0

 
 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ एवं  शराब की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्‍त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन  में दिनांक 02.04.2025 की रात खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रिछाई रोड बडी नहर पुलिया के पास अछरौनी में  प्लास्टिक की  कैनें रखे हुए किसी वाहन का  इंतजार कर रहा है  तब हमराही फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति प्लास्टिक की दौ कैनों के पास खडा दिखा  जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे फोर्स  की मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम  संतोष पटवा पुत्र रामदयाल पटवा उम्र 24 साल निवासी अछरौनी थाना खनियाधाना  जिला शिवपुरी  का होना बताया तथा पास मे रखी दो प्लास्टिक की कैनों चैक किया तो उक्त दोनो कैनों मे करीबन 50-50 लीटर  हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब भरी हुई पाई गई जो कीमती करीबन 30000 रुपये है । संतोष पटवा  से उक्त शराब के संबंध  मे बैध लायसेंस चाहा तो न होना बताया संतोष पटवा का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से दोनो कैनों को जप्त कर आरोपी पहलवान केवट को मौके पर गिरफ्तार किया गया ,आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 146/2025 धारा 34(2)  आबकारी एक्‍ट का पंजीबद्ध किया गया है । 

बरामद मसरुकाः-  100 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 30000 हजार रुपये ।                             

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-   इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा , सउनि प्रवीण त्रिवेदी , सउनि रामसिह भिलाला  मय आर.1073 अनूप कुमार , 781 हेमसिहं

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top