शिवपुरी जिले के पीछेर में मकान पर गिरी धमाकेदार वस्तु, बाल-बाल बचा परिवारः घर में हुआ 10 फीट गहरा गड्डा; SDOP TI बोले- फाइटर प्लेन से गिरने की आशंका

0

 


शिवपुरी में शुक्रवार को एक मकान में अचानक आसमान से धमाकेदार वस्तु गिरी। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया, तेज धमाके की आवाज से पूरे इलाके में हडकंप मच गया।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, जोरदार आवाज के साथ आसमान से कोई भारी वस्तु गिरी, जिससे मकान की छत ध्वस्त हो गई और धूल का गुबार पूरे क्षेत्र में छा गया। जमीन पर 10 फीट गहरा गड्डा बन गया है, जिससे इसकी तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है।


बारूद जैसी गंध, विमान से गिरा हो सकता है कोई भाग


घटना की सूचना मिलते ही sdop प्रशांत शर्मा और टीआई जितेंद्र मावई मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे के लगभग थाना पिछोर के ठाकुर बाबा कॉलोनी में मनोज सगर पिता भागचंद सगर के मकान पर आसमान से कोई भारी धातु की वस्तु गिरी, जिससे बाहर के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घर में चार सदस्य थे, सभी सुरक्षित हैं। घटना स्थल पर बारूद जैसी गंध आ रही है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि वस्तु संभवतः किसी फाइटर प्लेन से गिरी हो सकती है। पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर है।


मनोज सगर का मकान क्षतिग्रस्त, लेकिन परिवार सुरक्षित


जिस मकान पर यह वस्तु गिरी, वह मनोज सगर का बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय मनोज का पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।


स्थानीय लोगों में दहशत, जांच एजेंसियों ने संभाला मोर्चा


घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। रहवासी किसी संभावित विस्फोट या दुश्मन देश की साज़िश को लेकर चिंतित हैं। मौके पर बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top