पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, द्वारा जिले में जुआ खेलने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं, इसी क्रम में अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले व एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा राजीव कुमार दुबे को इलाका भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एनएच 46 के किनारे बंद पडे एक ढाबे के पीछे कुछ व्यक्ती जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना पर से थाना सुभाषपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई तो एनएच 46 के किनारे बंद पडे एक ढाबे के पीछे 04 व्यक्ति रुपये से दाव लगाकर ताश के पत्तो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए मिले जिन्हे फोर्स की मदद से पकडा गया , पकडे गये व्यक्तियों 01. धीरू निवासी ग्राम इन्दरगढ थाना सुभाषपुरा 02. उत्तम निवासी ग्राम श्यामपुर थाना मोहना जिला ग्वालियर 03. मोहनलाल निवासी ग्राम सेंवडा थाना सुभाषपुरा 04. कृष्णा निवासी ग्राम रेंहट थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर के कब्जे से कुल रुपये 32500/- एवं एक 52 पत्ते की ताश की गड्डी मिली, जिन्हे जप्त किया गया , आरोपीगणो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट का प्रकरण कायम किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे, प्रआर0 197 अभय सिंह, प्रआर0 99 महेशदत्त शर्मा ,प्रआर0 96 अतिबल सिंह, आर0 चा0 27 सोनू गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।