शिवपुरी M M हॉस्पिटल में भर्ती मरीज अशोक खटीक और मरीज के परिजनों के साथ डॉक्टरों ने की मारपीट, बताया गया है कि शाम के समय हुआ अशोक खटीक उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला का राइन मार्केट बड़ौदी पर एक बाइक वाले से एक्सीडेंड हुआ था जिसे परिजन M M हॉस्पिटल लेकर गए थे, परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने दस हजार रुपए जमा करवा लिए 50 हजार और जमा करने की बोला ,मरीज के परिजन पैसे लेने गए थे पैसे जमा करने के बाद ही इलाज होगा