जिले में iRAD पोर्टल पर शतप्रतिशत एन्ट्री करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सम्मानित किया गया

0


शिवपुरी । जिले में सड़क दुर्घटनाओं के समस्त प्रकरणों में आईरेड पोर्टल पर शतप्रतिशत प्रविष्टियाँ इन्द्राज करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल द्वारा समय समय पर निर्देशित किया गया है उक्त क्रम में जिले में थाना दिनारा के आर.726 रामपाल, थाना कोतवाली के आर.709 शिवांशु यादव थाना बैराड के आर.1076 रणजीत रावत एवं थाना देहात के आर.246 मनोज गौड द्वारा अपने थानों के सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में आईरेड पोर्टल पर शतप्रतिशत इन्ट्रियाँ कर अच्छा कार्य किया साथ ही जिले में आईरेड पोर्टल NIC के डिस्ट्रिक मेनेजर प्रतीक दुबे द्वारा अच्छा कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top