करैरा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला दहन, लगे मुर्दाबाद के नारे

0


 शिवपुरी के करैरा में लोधी समाज द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला दहन किया गया। समाजजन कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के समर्थन में सड़कों पर उतरे और पटवारी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।


बैठक के समापन के बाद राम जानकी मंदिर से समाज के सैकड़ों लोग पैदल मार्च करते हुए पुलिस चौकी पहुंचे। वहां कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए उनके पुतले को जलाया गया। इस दौरान समाजजनों ने "जीतू पटवारी मुर्दाबाद", "लोधी समाज एकता जिंदाबाद" जैसे नारे लगाए।


वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस की तैयारियों को लेकर हुई बैठक - 


इससे पहले, राम जानकी मंदिर, करैरा में लोधी समाज की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य आगामी 23 मार्च 2025 को शिवपुरी में आयोजित होने वाले शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस एवं शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देना था।


बैठक में विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि जिले में इतने बड़े स्तर पर बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। इसलिए सभी गांवों में प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल किया जाए। वहीं, पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकपाल सिंह लोधी ने भी समाज के प्रत्येक व्यक्ति से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की।


माधव चौक पर होगी भव्य आमसभा - 


बैठक में तय किया गया कि 23 मार्च को शिवपुरी के माधव चौक पर एक विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर समाज की एकता और बलिदान दिवस को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।


बैठक में पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकपाल सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य अनारी लोधी, सिरसौद सरपंच अतर सिंह लोधी, पवन लोधी मछावली, हरिओम काका, महेश लोधी, अमन लोधी, नीरज लोधी, राजकपूर लोधी, दुर्ग सिंह लोधी, समाज के अन्य जनपद सदस्य, सरपंच, समाजसेवी एवं सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top