शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 28.03.25 को सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो जिसमें देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति आमजन को प्रलोभन देकर सट्टा खिलाता हुआ दिखाई दे रहा है जिस पर से थाना प्रभारी देहात एवं उनकी टीम द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित स्थान को तत्काल चिन्हित कर 40 नंबर कोठी पुरानी शिवपुरी से आरोपी मनोज सोलकिया पुत्र किशनलाल सोलकिया उम्र 55 साल निवासी महल चौराहा पुरानी शिवपुरी को सट्टा खिलाते हुये पकडा जिसके कब्जे से 360 रुपये नगदी एवं सट्टा के अंक लिखी पर्ची एवं एक नीली डोट पेन जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, प्रआर 808 अजय शर्मा, प्रआर 444 प्रदीप शर्मा, प्रआर 302 सुरेन्द्र दुबे, आर. 246 मनोज गौड, आर 129 राघवेन्द्र सिंह थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।