शिवपुरी । दुष्यंत परिहार निवासी ग्राम खतौरा ने कंट्रोल रूम जाकर सूचना दी की मैं ग्राम खतौरा जाने के लिए सुबह 11:20 बजे बस स्टैंड ऑटो से आया था मैं बस में बैठ गया परंतु मेरा बैग ऑटो में ही रह गया जिसमें मेरे महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं समान था बाद में मेरे काफी ढूंढने के बाद भी उक्त ऑटो कहीं दिखाई नहीं दिया। उक्त जानकारी के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी कंट्रोल रूम शिवपुरी उप निरीक्षक विजेंद्र राजपूत एवं आरक्षक उपेंद्र रावत द्वारा बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें आवेदक ऑटो से उतरता हुआ दिखाई दे रहा था बाद अन्य कैमरों की मदद से ऑटो का नंबर पता कर ऑटो चालक से संपर्क किया तो ऑटो चालक में ऑटो में बैग होना बताया तब ऑटो चालक को कंट्रोल रूम बुलाकर आवेदक का बाग वापस करवाया।