शिवपुरी/ शिवपुरी जिले में कार्यालय खोलकर व्यवसाय करने की चिट फंड कम्पनी सहारा इंडिया ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अनुमति नही ली थी/ तथा इसकी जानकारी भी नही दी गई थी/ जिस भवन में चिटफण्ड कम्पनी सहारा इंडिया का कार्यालय संचालित था, उसके भवन मालिक के द्वारा भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को किराए पर देने की कोई सूचना दी गई थी/ इस तरह का कोई प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है/
एडवोकेट रमेश मिश्रा ने बताया है कि एक ही कार्यालय से एक ही कम्प्यूटर से अनेक स्कीम सहारा इंडिया के नाम पर चल रही थी/ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सहारा की जमा करने पर 2008 में रोक लगा दी थी/ इसके बाद भी सहारा के चंगू मंगू लोगों के घर व दुकानों पर जा जा कर राशि लेकर आते ओर जमा कराते रहे / 2015 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सहारा का लायसेंस निरस्त कर दिया था, फिर भी यह सिलसिला जारी रहा/ इस तरह के अनेक गोरखधंधे सहारा के कार्यालय से होते रहे हैं/ चिटफण्ड कम्पनी सहारा इंडिया का कार्यालय बन्द हो गया है, इसकी जानकारी सहारा इंडिया ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को नही दी है/ जिस भवन में चिटफण्ड कम्पनी का कार्यालय चल रहा था उसके भवन मालिक ने भी प्रशासन को नही दी है/ कार्यालय का रिकार्ड और समान कहा है, किसके पास है/ पता नहीं चल रहा है/
जमाकर्ता अपनी जमा राशि का भुगतान लेने हेतु भटक रहे हैं,/ उनको पता ही नही चल रहा है कि सहारा इंडिया का कार्यालय बन्द है या खुला हुआ है/ कोन सहारा इंडिया के नाम पर काम कर रहा है/
यही हाल दूसरी चिट फंड कंपनियों का है/ शिवपुरी जिले की आधी से अधिक आबादी चिट फंड कंपनियों की ठगी व धोखाधड़ी का शिकार हो गई है,/प्रशासन बेखबर है/
चिट फंड कम्पनी सहारा इंडिया ने कार्यालय खोलने व व्यवसाय करने की अनुमति जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से नही ली थी
March 09, 2025
0
Tags
Share to other apps