फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत शिवपुरी में संडे साइकिलिंग का प्रोग्राम तात्या टोपे से प्रारंभ

0

 


फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत शिवपुरी में संडे साइकिलिंग का प्रोग्राम तात्या टोपे से प्रारंभ किया गया जिसमें वीर सहीद तात्या टोपे जी की स्मारक पर यह प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों एवं उनके कमांडेंट और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एवं सभी लोगों के सहयोग के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर विश्व विजेता अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट मुस्कान शेख ने की इस कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन स्पोर्ट्स अधिकारी के के खरे द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में आईटीबीपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने हिस्सा लिया और साइकिल रेली के जरिए लोगों को स्वस्थ रहने के लिए साइकलिंग की आवश्यकता पर जोर दिया और फिट इंडिया मूवमेंट की साइकलिंग प्रति रविवार साइकिल करने के शिवपुरी शहर के सभी पेडलर्स साइकिल चलाने वाले को सम्मानित किया गया उनको पुरस्कार दिया गया एवं उनका उत्साह वर्धन किया गया और लोगों को इस मैं से जुड़ने की अपील की गई

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top