मंदिर मस्जिदों से चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ा

0


 शिवपुरी - दिनारा पुलिस ने मंदिर-मस्जिदों में चोरी करने वाले तीन चोर फिरोज पुत्र नजीर खान नट (28) निवासी ग्राम रडार थाना देहात जिला दतिया और दूसरे ने अपना नाम अनीस पुत्र मुबारक खान (24) निवासी आम्हरा थाना इंदार नकुल बंशकार पुत्र प्रतिपाल बंशकार (20) निवासी ग्राम दबरा थाना दिनारा को गिरफ्तार किया है....

दिनारा थाना प्रभारी को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की सराफ बाजार कस्बा दिनारा मे दो संदिग्ध लोग कोई बारदात करने की नियत से घूम रहे हैं । उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये बरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अबगत कराकर पुलिस टीम के साथ मे इमली माता मंदिर के पास वाहन चैकिंग लगाकर दो लोग मुखबिर के बताये हुलिये के मिले जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ कर पूछताछ की गयी तो अपने नाम 1. अनीश पुत्र मुबारक खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम अमारा थाना इंदार 2. फिरोज खान पुत्र नजीर खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम रडार थाना देहात जिला दतिया का होना बताया । पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों संदिग्धों की तलासी ली गयी तो दोनों के कब्जे से एक-एक देशी कट्टा एवं एक-एक जिंदा राउण्ड बरामद किया । उक्त आरोपी कोई गंभीर अपराध को कारित करने की नियत से सराफा बाजार मे घूम रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना दिनारा लाया गया एवं अपने साथियों व कस्बा दिनारा मे हुयी चोरियों के संबंध मे पूछताछ की गयी । उक्त दोनो आरोपियों के द्वारा पूछताछ मे अपने एक अन्य साथी 3. नकुल बंशकार पुत्र प्रतिपाल बंशकार उम्र 20 साल निवासी ग्राम दवरा थाना दिनारा के साथ दिनारा मे शीतला माता मंदिर की दान पेटी से दान के पैसे, हनुमान मंदिर के पास गुप्ता डीजे बाले की 07 डीजे मशीनें एवं मस्जित से एक डीजे मशीन चुराना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही  करते हुये उक्त आरोपियों के बताये अनुशार तीसरे आरोपी नकुल बंशकार को गिरफ्तार किया जाकर उक्त तीनों आरोपियों की निशादेही पर चोरी की गयी 08 डीजे मशीनें एवं नगद 07 हजार रुपये व एक मोटर सायकल कुल मसरुका 3 लाख रुपये का जप्त कर कस्बा दिनारा मे हुयी चोरियों का खुलासा किया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, उ.नि भावना राठौड चौकी प्रभारी धनरा, सउनि विनोद गौतम, सउनि सोवरन सिंह सिसोदिया, प्र.आर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी, प्र.आर. 928 दीपक उपाध्याय, प्र.आर. 401 सेवाराम पाण्डेय, प्र.आर. 490 हिमाचल सिंह रावत, आर. 777 मनीष गोस्वामी, आर. 778 रामवीर बघेल, आर. 903 आशीष शर्मा, आर. 193 अरविन्द मांझी आर. 240 पीकेश कुमार, आर 175 रमाशंकर मांझी, आर. 747 मनोज यादव सैनिक 218 हरीराम, सैनिक 246 सुरेन्द्र यादव सैनिक 1209 विशाल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top