पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले में गुम हुये बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 28.03.2025 को थाना बदरवास पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बदरवास मे एक मंद बुध्दी बालिका भटक रही है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु कस्बा बदरवास में मोके पर जाकर तस्दीक की तो बालिका ने अपना नाम ज्योति पुत्री बद्रीप्रसाद ओझा उम्र 24 साल निवासी पुरानी छावनी जिला गुना की होना बताई जिसके संबंध मे गुना कंट्रोल रूप के माध्यम से गुम बालिका के माता पिता को सूचना दी बाद बालिका के परिजनो को सुपुर्द किया। बालिका के परिजनो व्दारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. विकास यादव, सउनि गोपाल बाबू, सत्येन्द्र सिंह जादौन, सउनि जगदीश पारासर, सउनि किरन सोनी, प्रआर.532 सुरेन्द्र राय, प्रआर. 643 शैतानसिंह, आर 810 निर्मल बारेला, आर 89 रामसिंह पटेलिया, आर. 789 ब्रजेश भील, महिला आर 736 पूजा शर्मा, आर. चालक 940 दीनू रघुवंशी ।