सर्किल जेल शिवपुरी के जेल अधीक्षक ने बताया कि भाईदूज की मुलाकात हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए है। जिसके तहत मुलाकात हेतु बंदियों की बहिनों के नाम प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक लिखे जाएगें और उन्ही बहिनों की दिन में 03 बजे तक मुलाकात कराई जाएगी, इसके पश्चात किसी भी प्रकार की मुलाकात हेतु अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। बहिने अपने साथ अपनी आई.डी. लेकर आए।
मुलाकात हेतु आने वाली बहिनों से अनुरोध है कि जेल की सुरक्षा एवं जेल नियमों को दृष्टिगत रखते हुए वे अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाईल, रूपये, पर्स, मादक पदार्थ आदि साथ लेकर न आए। मुलाकात के दौरान केवल मिठाई, गजक, सोनपपडी 250 ग्राम अंदर ले जाना अनुमत किया गया है। बाहर के बने हुए भोजन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जेल प्रशासन द्वारा टीका हेतु थाल उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें हल्दी, कुमकुम, अक्षत/चावल आदि सामग्री रहेगी। बंदी से मुलाकात के लिए आने वाली बहिने बाहर एकत्रित हो जायें उसके उपरांत ही मुलाकात करें। बार-बार बंदियों को मुलाकात स्थल पर बुलाया नहीं जाएगा, केवल एक बार में ही मुलाकात किया जाना सुनिश्चित करें। नगद रूपये बंदियों को देना सख्त मना है। इस प्रकार का कृत्य करने पर मुलाकात प्रतिबंधित कर दी जायेगी। त्यौहार के उत्साह को आन्नदित बनाये रखने हेतु जेल अधिकारी व कर्मचारियों का सहयोग करें।