निडर पत्रकार अरशद अली बने मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला शिवपुरी के जिला उपाध्यक्ष शुभचिंतकों में खुशी की लहर

0


 मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शिवपुरी जिला इकाई की बैठक आयोजित।

जिले के ब्लॉक अध्यक्षों का हुआ मनोनयन । जिला शिवपुरी से अरशद अली बने जिला उपाध्यक्ष संगठन के सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्र की जनता ने फूलमाला पहना कर निडर पत्रकार अरशद अली को बधाई दी



इधर निडर पत्रकार अरशद अली ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश एवं जिला इकाई के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मेहताब सिंह तोमर जी राजू ग्वाल जी राशिद खान गुड्डू भाई जी राम यादव जी मणिकांत जी

आप सभी वरिष्ठ लोगों ने मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ से मुझे शिवपुरी जिले से जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी रहूंगा  और में आप को विश्वास दिलाता हूं आप लोगों ने मुझे जो पद से नवाजा उस पर मैं बिल्कुल खरा उतारूंगा संगठन के लिए हर वक्त तैयार रहूंगा आप लोगों को छोटा भाई निडर निष्पक्ष पत्रकार अरशद अली जिला शिवपुरी 9713906075

जय हिंद जय भारत

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top