पत्रकार पर माफिया का जानलेवा हमला: बाइक को कार से मारी टक्कर, फिर लोहे की रॉड से पीटा, मुरम के अवैध उत्खनन पर उठाई थी आवाज

0


 शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में दिनदहाड़े एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना के समय पत्रकार डेयरी से दूध लेकर घर जा रहे थे। हमलावरों की संख्या चार थी, जिन्होंने कार से पत्रकार की बाइक को टक्कर मारी और गिरने के बाद लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमलावर आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं। घायल पत्रकार का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।


घायल पत्रकार सुशील काले ने बताया कि यह हमला विधायक के करीबी चंदू श्रीवास्तव के इशारे पर हुआ है, क्योंकि वह मुरम के अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार खबरें प्रकाशित कर रहे थे। सुशील काले के अनुसार, जब वे अपने निवास से दूध लेने खटीक मोहल्ला जा रहे थे, तब शराब की दुकान के पास सुनसान इलाके में एक कार ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार में मनप्रीत सरदार, हैप्पी सरदार और दो अन्य लोग सवार थे। चारों हमलावर कार से उतरकर लोहे की रॉड से हमला करने लगे। बाद में, भीड़ इकट्ठा होते देख बदमाश उन्हें मरा समझकर मौके से भाग गए।


हमले में पत्रकार को गंभीर चोटें आई हैं और उनके शरीर में कई फ्रैक्चर हुए हैं। बता दें कि इससे पहले भी हमलावरों ने जयपाल जाट नामक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया था। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह अस्पताल पहुंचे और जिले में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की।


फिलहाल, पुलिस ने मनप्रीत सरदार, हैप्पी सरदार और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हरिजन एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top