थाना देहात पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर लोगों को परेशान करने वाले व्यक्ति को पकडकर की कार्यवाही

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 23.03.25 को थाना क्षेत्र में पैदल गस्त के दौरान वेयरहाउस के पास गुना नाका थाना देहात क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति अजमेर सिंह पुत्र नैकसिया जाटव उम्र 39 साल निवासी ग्राम ढेह थाना सतनवाडा शिवपुरी को पकडकर उसके सामने रखे एक देशी प्लेन शराब का क्वाटर खुला हुआ, डिस्पोजल गिलास व नमकीन का पैकेट व एक पानी का पाउच को विधिवत जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध अपराध धारा 36 (बी) आबकारी एक्ट का कामय कर विवेचना मे लिया गया।

सराहनीय भूमिका - निरीक्षक रत्नेश सिह थाना प्रभारी देहात, सउनि परवेज खांन, प्र.आर.264 सुनील जाट, प्र.आर. 499 देवेन्द्र सेन, प्र. आर. 180 हृदेश पाराशर, प्र.आर.232 सतीष चौधरी, आर. 699 रिषभ करारे, म.आर. 754 गायत्री मुदगल थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top