दिनांक 20/03/2025 को फरियादी निवासी नया अमोला न. 3 हाल कांठी के पास अमोला घाटी थाना सुरवाया द्वारा उपस्थित थाना आकर अपनी नाबालिग बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी । उक्त रिपोर्ट पर से थाना सुरवाया पर अपराध क्र. 27/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृत बालिका की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती द्वारा थाना प्रभारी सुरवाया अरबिन्द छारी को अपहृत बालिका को दस्तयाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये, थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा पुलिस टीम बनाकर अपहृत बालिका की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये । अपहृत बालिका की दस्तयाबी के भरसक प्रयास कर आज दिनांक 30/03/2025 को अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया है ।
बालिका को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी अरबिन्द छारी , सउनि विवेक भट्ट, स उ नि सतीश जयंत प्रआर. 372 रविन्द्र बुन्देला , प्रआर. 409 हर्ष झा , प्रआर. 850 मनीष सेन , आर. 51 जसपाल सिंह आर नागेंद्र जाट , महिला आर. 448 ज्योति वंशकार , आर. 977 सहदेव तोमर , आर. 787 दर्शन सिंह प्रजापति , आर.चालक 1137 प्रकाश अवास्या, आर.1181 दामोदर परिहार लोगो की सराहनीय भूमिका रही है ।