शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के झांसी रोड करधई घाटी स्थित ठाकुर बाबा मंदिर में शुक्रवार सुबह एक संत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने संत को इस अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक संत की पहचान कमल किशोर शर्मा (36) पुत्र प्रयाग भारती के रूप में हुई है। वे पहले बलारपुर मंदिर में रहते थे, लेकिन करीब छह महीने पहले ठाकुर बाबा मंदिर में रहने आ गए थे। बताया जा रहा है कि रात में संत मंदिर परिसर में मच्छरदानी लगाकर सोए थे, लेकिन सुबह उनका शव फंदे से लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल संत की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।