शिवपुरी/प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के अमर शहीद तात्या टोपे का बलिदान दिवस पर 18 अप्रैल को प्रतिवर्ष कार्यक्रमआयोजित किए जाते है/ अमर शहीद तात्या टोपे स्मारक पार्क, माता मन्दिर के पास राजेश्वरी रोड पर अग्रसेन चौक के समीप स्थित है,/ पार्क के अन्दर निर्मित स्टैंड का खालीपन याद दिलाता है कि, पार्क का काम अधूरा है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए/ यहां आने वाले अधिकारियों एवं राजनेताओं को भी दिखाई देता रहा है, उनके द्वारा पार्क के अन्दर निर्मित स्टैंड के खाली व सूने पड़े स्थान पर अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने का विचार कर निर्णय लिया जाएगा, ऐसी आशा लोगों के मन में है,/ उनका कहना है कि आगामी माह अप्रैल की 18 तारीख के आने के पहले जिला प्रशासन व जागरुक जनप्रतिनिधि इस संबंध में अवश्य ही पहल करेंगे/