पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले मे अधिक से अधिक वारंट तमील कराने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना छर्च द्वारा दिनांक 15.03.25 को ग्राम भैसराबन बस स्टेण्ड से स्थाई बांरटी बहादुर पुत्र देबीसिंह राणाबत उम्र 45 साल नि० गढा थाना छर्च को गिरफ्तार किया है । पुलिस थाना छर्च पर मुखबिर सूचना मिलने पर प्रक०क० 254/19 जेएमएफसी न्यायालय पोहरी एवं एसएसटी क0 578/21 मान० बिशेष न्यायाधीश बिधुत अधि० जिला शिवपुरी के प्रथक प्रथक स्थाई बारंटों में गिर० किया जिसे मान० न्यायालय पेश किया गया ।
स्थाई बारंटी को थाना प्रभारी बिनय शर्मा के आदेश पर गिर० करने में पुलिस टीम प्रआर0 773 जितेंद्र सोनी, आर0 1100 उमाशंकर राबत आर0 1015 रामअबतार राबत, आर0 473 रफीक खान की सराहनीय भूमिका रही ।