थाना पोहरी द्वारा लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

0

 


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत भदौरिया के निर्देशन में चलाये जा रहे स्थाई वारंटी के विरुद्ध अभियान में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान के नेतृत्व में लंबे समय से फरार स्थाई वांरटी कल्याण पुत्र बादामी सिंह धाकड उम्र 46 साल निवासी परिच्छा थाना पोहरी जिला शिवपुरी को न्यायालय एके गुप्ता विशेष न्यायाधीश शिवपुरी के एसएसटी-606/21 के पालन में गिरफ्तार किया स्थायी वारंटी को आज दिनांक 20.03.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, प्र.आर. 630 राजीव छारी, आर. 1048 कुलदीप शर्मा, आर. 247 मुनेश धाकड़, आर. 1038 भीकम सिह, आर. 1031 हरिशंकर निगम, म.आर. 1110 मंजूलता शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top