वाल्मीकि समाज शिवपुरी का होली मिलन समारोह मनाया गया

0



 आज दिनांक 22/03/2025 को  विवाह घर नीलगर चौराहे के पास पुरानी शिवपुरी, शिवपुरी वाल्मीकि समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में कमल किशोर कोड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ उपस्थित हुए और जुगल किशोर कोड़े, वरिष्ठ समाज सेवी नंदराम लाहौरी, गोपाल गेचर, शिवदास कोड़े, संतोष कोड़े जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, मनोज लाहौरी, सुखलाल लाहौरी, राजू गेचर, राकेश गेचर सहित शहर के सभी सफाई दरोगा सुनील कोड़े, सुनील खरे, विजय लोट, रवि पमार, हरिशंकर लोट, बुधमल खरे, सूरज परोचें, राजू महांत, नरेंद्र गेचर, पप्पू खरे, अजय धौलपुरिया सहित सभी सफाई दरोगा और महिलाएं जमुना बाई, संध्या, प्रेम बाई, रीना, आशा, डिंपल सहित लगभग 3000 की संख्या में वाल्मीक समाज के लोग एकत्रित हुए। उक्त कार्यकम का संचालन जुगल किशोर कोड़े प्रदेश अध्यक्ष वाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ ने किया।



होली मिलन समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई गई जिसमें मोनिश मन कोड़े को वाल्मीकि समाज अ. क. संघ के जिला अध्यक्ष बनाए गए, मोनिश मन कोड़े जिला अध्यक्ष वाल्मीकि समाज अपने उद्बोधन में स्पष्ट रूप से यह कहा कि मैं वाल्मीकि समाज के हर दुख सुख में तन मन धन से समर्पित रहूंगा। सभी ने एक राय होकर यह निर्णय किया कि 24/03/2025 को नगर पालिका शिवपुरी में हो रहे कर्मचारियों पर हो रहे शोषण के विरुद्ध काम बंद हड़ताल का ज्ञापन नगर पालिका शिवपुरी अधिकारियों को कलेक्टर, एसपी सहित नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपेंगे। अन्यथा की स्थिति में अपनी 25 सूत्रीय मांग पूरी न होने पर 31/03/2025 को सभी कर्मचारी सफाई काम बंद हड़ताल करेंगे।



यह भी निर्णय किया गया कि वाल्मीकि समाज मृत्यु भोज बंद करेगी, किसी वाल्मीकि समाज की बेटी की शादी में कर्मचारी यूनियन आर्थिक सहयोग करेगी, वाल्मीकि समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए समाज कोचिंग की व्यवस्था करेगी ऐसे कई समाज सुधारक महत्वपूर्ण निर्णय वाल्मीकि समाज द्वारा लिए गए।





Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top