थाना सुभाषपुरा पुलिस द्वारा ट्रक मे भरी सरसो को निकालकर ट्रक मे आग लगाने वाले का खुलासा कर आरोपी ड्राईवर व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया एवं ट्रक से निकाली गयी सरसो को बरामद किया

0

 


थाना सुभाषपुरा क्षेत्रान्तर्गत एबी रोड ग्राम शंकरपुर के पास दिनांक 12.03.2025 को रोड से नीचे एक ट्रक मे आग लगने की सूचना पर थाना प्रभारी सुभाषपुरा गश्त मे होने से सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रक मे लगी आग को फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझवाकर उसमे भरा माल सरसों को सुरक्षित किया गया था , उक्त घटना पर ट्रक मालिक केशव परमार द्वारा अपने ट्रक के ड्राईवर व अन्य स्टाफ द्वारा आग लगने की सूचना देने के बाद मोबाईल बंद करने व भाग जाने से व ट्रक मे भरी सरसो के फर्म मैनेजर द्वारा ट्रक मे सरसो कम होना बताने से ट्रक मालिक द्वारा अपने ट्रक स्टाफ ड्राईवर आदि के विरूद्ध रिपोर्ट करने पर दिनांक 13.03.2025 को धारा 326(एफ) बीएनएस का प्रकरण ट्रक ड्राईवर जोगेन्द्र सिंह आदि के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।

उक्त प्रकऱण माल निकालकर आगजनी कर ट्रक जलाने की गंभीर घटना होने से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, द्वारा प्रकरण के आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर ट्रक मे भरे माल का पता करने के निर्देश थाना प्रभारी सुभाषपुरा को दिए गये थे, जिसपर अति0 पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी  शिवपुरी के निर्देशन मे प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा था अनुसंधान के  दौरान पता चला कि ट्रक क्रं.  RJ 11 GB 0680  जो आरोन गुना से ट्रक मे सरसो भरकर बानमोर गुना जा रहा था, जिसपर थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा अपनी टीम के साथ टोल प्लाजा बजरंगगढ गुना से फुटेज देखना प्रारंभ किया गया, जिसमे ट्रक मे सरसो बॉडी के ऊपर तक भरी हुई थी , एवं लास्ट टोल प्लाजा पूरनखेडी पर भी उसी स्थिति मे ट्रक निकला हुआ था , परन्तु आग लगने के स्थान पर ट्रक मे भरी सरसों ट्रक बॉडी के अन्दर दिख रही थी , जिससे ट्रक से सरसो निकालना स्पष्ट हुआ, आरोपी ट्रक ड्राईवर की लगातार तलाश करने पर ड्राईवर जोगेन्द्र सिंह निवासी बन्हेरी आरोन को पकडा गया एवं कडाई से पूछताछ की गई  तो उसके द्वारा अपने सहयोगियों के साथ एबी रोड बघेल ढाबा के पास से अपने रिश्तेदार का डम्फर बुलाकर डम्फर मे ट्रक मे भरी सरसो उतारकर विक्रय हेतु अपने रिश्तेदार पीलू उर्फ बृजमोहन निवासी झूंड थाना सिरसोद को देना ज्ञात हुआ जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए पीलू उर्फ बृजमोहन निवासी झूंड थाना सिरसोद को गिरफ्तार किया गया , एवं उसके घर से ट्रक से निकाली गई सरसो 8200.00 किग्रा0 एवं घटना मे प्रयुक्त डम्फर कुल कीमती  1500000/- रुपये का जप्त किया गया है , शेष आरोपीगणो की तलाश जारी है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे, प्रआर0 197 अभय सिंह, प्रआर0 99 महेशदत्त शर्मा ,प्रआर0 96 अतिबल सिंह, आर0 463 संजय जाट , आर0 419 देवेन्द्र धाकड , आर0 चा0 27 सोनू गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top