आगामी त्योहार के दृष्टिगत रखते हेतु फिजीकल पुलिस व्दारा शांति समिति की बैठक ली गई

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी व्दारा आगामी त्योहार को लेकर शाति समिति की बैठक लेने हेतु निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे दिनांक 25.3.2025 को थाना फिजीकल परिसर मे शांति समिति की बैठक ली गई जिसमे क्षेत्र के पार्षद एंव वरिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये आगामी त्यौहार ईदउलफितर व नवदुर्गा को शांति पूर्वक बनाने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतू समझाईस दी गई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top