बधाई देने वालों में मनचासीन गोपाल गेचर, नंद राम लाहौरी, सुखलाल गाहोरी, मुन्ना खरे, राजू गेचर, आशा बाई, जमुना बाई, संध्या गेचर, प्रेम बाई, डिंपल एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी संतोष कोड़े एवं मेट दरोगा सुनील कोड़े, हरिशंकर लोट, राजू गेचर, विजय लोट, मनोज लाहौरी, अजय धौलपुरिया, बल्लू जिनभल, सुनील खरे, नरेंद्र गेचर, सूरज परोचें, राजू महांत, बबलू, रोहित लोट, राकेश गेचर, आकाश गेचर, आकाश खरे, दीपक लोट, रामकरण, गोपाल लोट, नरेश लोट, जशमंत पटेल, बच्चन, जगदीश धौलपुरिया, दामोदर, बुद्धमल खरे, सज्जन गवरी, चीकू, डिंपल,रीना बाई, नरेश, रज्जो, पप्पू कारोशिया, धनराज सहित लगभग 3000 महिला पुरुष समाज बंधुओं ने जिला अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं दी। साथ ही वाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर कोड़े एवं वरिष्ठ समाज सेवी शिवदास कोड़े, प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर कोड़े सभी ने मोनिश मन कोड़े को वाल्मीकि समाज शिवपुरी का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
मोनिश मन कोड़े वरिष्ठ पत्रकार बने वाल्मीकि समाज के जिला अध्यक्ष
March 22, 2025
0
दिनांक 22/03/2025 को विवाह घर नीलगर चौराहे के पास पुरानी शिवपुरी में वाल्मीकि समाज शिवपुरी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मोनिश मन कोड़े को वाल्मीकि समाज के द्वारा सर्वसम्मति से वाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ का अध्यक्ष चुना गया। वाल्मीकि समाज के सभी समाज बंधुओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। सभी ने बधाई दी।
Tags
Share to other apps