सर्व जाती धर्म खेल रहे है मिलकर प्रेम के रंग की होली.....
रंगों का त्यौहार है होली.... आओ मिलकर खेले हमजोली...
शिवपुरी। जिले भर में रविवार को होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाए गए। इसी दौरान शहर के दो बत्ती चौराहे पर स्थित राज महल मैरिज गार्डन में गूँजता भारत का होली मिलन समारोह "रंग बरसे" बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम आयोजक मणिका शर्मा ने बताया कि इस दौरान विनीत डांस अनलिमिटेड द्वारा होली के सुगम गीतों पर नृत्य करते हुए मौजूद सभी लोगों को भी नृत्य कराया गया।
उत्सव की शुरुआत भगवान गणपति जी के पूजन से की गई । तत्पश्चात छोटी सी बच्ची आराध्या शर्मा ने गणेश वंदना पर बहुत सुन्दर नृत्य किया।
इस पूरे कार्यक्रम में तम्बोला और अन्य कई गेम्स भी खेले गए साथ ही कार्यक्रम के दौरान 20 लकी ड्रा भी निकले गए।
कार्यक्रम में सबसे बड़ा लकी ड्रा इलेक्ट्रिकल स्कूटी गिर्राज बंसल द्वारा दिया गया जिसे परचूने की दुकान पर काम करने वाले कपिल ने जीता। इसके साथ निष्का सेल्स की तरफ से लकी ड्रा में सफारी सूटकेस अधिवक्ता चंद्रभान सिकरवार ने जीता, बोट स्मार्ट वाच गणेश कोठारी, ट्रॉली बैग आरती रजक , इंडक्शन सेंट्रल बैंक में कार्यरत हिमांशी अटेरिया, डिनर सेट रेणु सिंघल ने जीता। साथ ही पूरे कार्यक्रम में हर पांच मिनट बाद उपहारों की बौछार लगी हुई थी।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 320 लोगों ने उपस्थित होकर होली व डीजे पर नृत्य का आनंद उठाया। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक लालजी शिवहरे, राहुल रामजी व्यास, भारत अग्रवाल (बीड़ी 72), नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा, पार्षद विजय विंदास, समाजसेवी श्वेता पाठक, समाजसेवी साधना शर्मा समाजसेवी शैलजा शर्मा, समाजसेवी उर्मिला पाठक,पत्रकार संजय बेचैन, पत्रकार ब्रजेश तोमर, ब्रज दुबे, अशोक अग्रवाल, अतुल गौड़, दीपक अरोरा, दारा खान, जीतेन्द्र रघुवंशी, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, योगेंद्र जैन, राजू यादव ग्वाल, सतेंद्र उपाध्याय, नेपाल सिंह बघेल, नीरज अवस्थी, राशिद खान, मणिकांत शर्मा, सागर शर्मा, धर्मेंद्र जाटव, नीरज "छोटू ", सुनील नगेले, आदर्श परिहार, सुहैल खान, धर्मेंद्र सेन, चांद खान, विकास डंडोतिया, शिक्षक तारिक सिद्धिकी, अधिवक्ता अश्विनी पारस (इंदौर से ) ने बारी बारी से लकी ड्रा की घोषणा कर पुरुस्कार वितरण किया।
साथ ही पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने व व्यवस्था बनाने में समाजसेवी ब्रजेश अग्निहोत्री और गिरीश मिश्रा " मामाजी " का पूर्ण सहयोग रहा। साथ ही दून पब्लिक स्कूल, आशिष सेठ, नालंदा अकेडमी के संचालक अक्षत बंसल व समाजसेवी बॉबी राजा सहयोगी ने सहयोगियों के रूप में अपना योगदान प्रदान किया।
इस दौरान पीने के पानी की पूर्ण व्यवस्था आयुष वाटर सप्लयर द्वारा की गई। साथ ही कार्यक्रम के हर पल को फोटोग्राफर सुनील कुशवाह द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया। साथ ही कार्यक्रम में श्वेता जैन और मंजू अरुण कश्यप द्वारा स्वनिर्मित खाने के स्वादिष्ट व्यंजनों के भी स्टाल लगाए गए थे।
पूरे कार्यक्रम के उपरांत स्वादिष्ट भोजन का भी आयोजन किया गया था।