मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचे जाने की दी हिदायत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शहर के चार प्रतिष्ठानो पर लिए सैंपल

0


शिवपुरी । अभी होली का त्यौहार आने वाला है। त्यौहार के समय घरों में मिठाई, मावा,दूध आदि का उपयोग अधिक होता है। ऐसे में मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचे जाएं, इसलिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थ की जांच के निर्देश दिए हैं। जिसमें मिठाई, दुग्ध उत्पाद, मावा आदि पर विशेष तौर से चेकिंग की जाए।

 निर्देशानुसार शिवपुरी शहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा और नापतोल निरीक्षक आरके चतुर्वेदी ने संयुक्त दल के साथ चार खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की। जिसमें पोहरी बस स्टैंड स्थित माही स्वीट्स एंड बेकर्स मिल्क केक, मलाई बर्फी के सैंपल लिए हैं। प्रीति दूध डेयरी एवं स्वीट्स फतेहपुर चौराहा, गुप्ता मिष्ठान भंडार फिजिकल रोड, गोयल स्वीट्स एंड दूध डेरी अस्पताल चौराहा पर भी टीम पहुंची। और मावा बर्फी, लड्डू, मावा आदि के सैंपल लिए हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top