रात्रि मे एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्रि गस्त का निरीक्षण किया एवं थाना भौंती का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्दश दिये

0


 रात्री के समय पुलिस रात्रि गस्त मे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में दिनांक 15-16.03.2025 की रात्री मे एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा रात्री गस्त मे लगे समस्त बल को चैक किया एवं मुस्तेदी के साथ गस्त करने हेतु निर्देशित किया । रात्री के समय मे ही एसडीओपी पिछोर के द्वारा थाना भौंती पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया । एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना भौंती पहुंचकर थाने के रजिस्टरों को चैक करते हुये थाने पर की जाने बाली कार्यवाहीयों का जायजा लिया व गस्त मे लगे बल को महत्वपूर्वण बिंदुओं पर निर्देश दिये ।



एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना भौंती पर निम्न बिंदुओं को चैक किया

1.थाने पर रात्रि ड्यूटी पर तैनात मुंशी उपस्थित मिले

2.थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर चेक किए एवं टीप लगाई।

3.माइक्रो बीट प्रणाली के अंतर्गत सभी स्टाफ को क्षेत्र वितरण सही पाया गया।

4.थाने में साफ सफाई ठीक नहीं थी जिसके लिए निर्देश दिए।

5.सीसीटीएनएस चेक किया और रिपोर्ट डलवाई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top