सरकारी नौकरी वाले लड़के से शादी के लिए तोड़ा रिश्ता, युवक की संदिग्ध हालात में मौत, रेल की पटरी पर मिली थी सर कटी लाश, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

0


 शिवपुरी के पिपरसमा ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर युवक की गर्दन कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 25 साल आकाश रजकके रूप में हुई। आकाश मंगलवार शाम से लापता था और देर रात उसकी लाश ट्रैक पर मिली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए युवती के परिवार पर संदेह जताया है।


रिश्ता टूटा, फिर मिली धमकियां -


आकाश एसबीआई बैंक में अस्थाई कर्मचारी था। परिजनों के अनुसार, उसकी शादी पांच साल पहले तय हुई थी, लेकिन युवती के परिवार ने सरकारी नौकरी वाले लड़के के लिए रिश्ता तोड़ दिया। युवती आकाश से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके परिवार ने आपत्ति जताई और आकाश को धमकाया।


मृतक के भाई गिर्राज रजक के अनुसार, युवती के पिता और भाइयों ने आकाश को चार दिन पहले धमकाया था। मंगलवार शाम को भी उसे धमकाया गया, जिसके बाद वह घर से निकला और देर रात गर्दन कटी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली।


परिजनों का कहना है कि आकाश की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया ताकि इसे हादसा दिखाया जा सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top