दिनांक 13.03.25 को एक लावारिस बालक उम्र करीबन 12 साल का पोहरी चौराहा पर जो बोल नहीं पा रहा था एवं अपने घर से कहीं भटक गया था जो शिवपुरी आ गया था उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया एवं कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये उक्त बालक के संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि बालक कोलारस का रहने वाला है उक्त बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपने बालक को देखकर बालक के माता पिता द्वारा कोतवाली पुलिस की सराहना एवं प्रशंसा की गई ।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. 722 राजवीर सिह, प्रआर. 566 प्रमोद पुरोहित की विशेष भूमिका रही।