शिवपुरी जिले के पिछोर में जनपद सभागार में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

0


  शिवपुरी । आगामी त्यौहारों को देखते हुए होली रमजान रोजा जैसे त्योहारों को देखते हुए पिछोर एसडी एम शिवदयाल धाकड़ पिछोर एसडीएम प्रशांत शर्मा पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह  मावई सीएमओ आनंद शर्मा पिछोर के  विधायक प्रतिनिधि एवं पिछोर के गणमान व्यक्ति एवं पिछोर के पत्रकार उपस्थित रहे वहीं उपस्थित एसडीओपी एसडीम थाना प्रभारी ने आगामी त्योहारों की बधाई देते हुए कहा की होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया और वहीं बिजली पानी की व्यवस्था रखने की मांग की इसके अलावा शांति समिति के सदस्यों की ओर से कई सुझाव दिए गए और कहा गया कि किसी भी प्रकार की सूचना मिले तो पुलिस को दें ताकि प्रशासन समय रहते आपका सहयोग कर सके।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top