प्रदेश में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार हो रहे जानलेवा हमलों के विरोध में पुलिस पेंशनर संघ, जिला शिवपुरी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने पुलिस पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में इन घटनाओं का किया जिक्र -
संघ के जिला अध्यक्ष गोरी शंकर शर्मा ने बताया कि मऊगंज जिले में हाल ही में एक पुलिस टीम पर हमला किया गया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक रामचरण गौतम की हत्या कर दी गई, जबकि थाना प्रभारी और तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी प्रकार, इंदौर में तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर विधि व्यवसायियों द्वारा हमला कर दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी और सीएसपी के साथ दुर्व्यवहार किया गया, उनकी वर्दी फाड़ दी गई और उनके साथ मारपीट की गई। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों को ही निलंबित कर दिया गया।
संघ ने यह भी बताया कि ग्वालियर में भी पुलिस पर हमला किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।