नवरात्रि के पावन पर्व में मंदिरों के मार्ग से मांस, अंडा विक्रय को 9 दिन तक बंद करने के लिए विहिप ने कलेक्टर को सौंफा ज्ञापन

0


 विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि दिनांक 30 मार्च से 12 अप्रैल तक हिंदू धर्म पर्व नवरात्रि, रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती पर्व है, इन परवो के समय हिंदू जनमानस आस्था के साथ अपने धार्मिक स्थान मंदिरों पर पूजा पाठ के लिए अधिक संख्या में पहुंचता है लेकिन देखने में आया है कि वर्तमान में मंदिरों के आसपास सरकारी आदेश होने के बाद भी अंडा, मांस विक्रय के केंद्र खोले जा रहे हैं या खुले हैं शासन से आग्रह है कि हिन्दू पर्व के दौरान मंदिरों के आसपास के मार्ग से इस प्रकार के सभी मांस, अंडा विक्रय केन्द्रो को तुरंत हटाया जाए, अगर प्रशासन इस और ध्यान नहीं देता है तो हिंदू समाज स्वयं खड़ा होकर अपनी आस्था की रक्षा के लिए कार्य करेगा जिसमें बजरंग दल हिंदू समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा होगा।


विहिप ने कलेक्टर ने आग्रह किया है कि जिला शिवपुरी में अण्डा, मांस विक्रय पर पूर्णतः रोक लगाये जाने का कष्ट करें।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top