पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा चलाये जा रहे जिले में अपराध की रोकथाम करने, गुण्डो एवं अपराधियों की धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन दिनांक 13.03.2025 को फरियादी की रिपोर्ट पर से 06 माह के बच्चे मंयक धाकड को तंत्र मंत्र झाडा- फूकी कर बच्चे को आग के ऊपर उल्टा टांगने से बच्चा आग से झुलस गया । दोनो आंखे अत्यधिक धुंआ चला जाने से आंखो में क्षति पंहुची थी । उक्त् रिपोर्ट पर थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 71/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । आज दिनांक 17.03.2025 को दौराने ईलाका भ्रमण मुखबिर की सूचना पर से पडोरा चौराहे से एक व्यक्ति खडा दिखा जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रघुवीर पुत्र स्वी. तोरन सिंह धाकड निवासी ग्राम रामनगर थाना कोलारस जिला शिवपुरी का होना बताया जिसको आज दिनांक को गिरफ्तार कर पेश किया गया जिसे जेल भेजा गया ।
सम्पूोर्ण कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि0 सौरभ तोमर, प्र.आर. दिलीप सिंह राजावत, प्र.आर. 306 सुभाष यादव, आर. नाहरसिंह, आर. योगेश मांझी की विशेष भूमिका रही है ।