पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे अवैध शराव के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज भौती पुलिस को 63 लीटर शराव जप्त करने मे सफलता मिली दिनांक 27.03.25 को रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान थाना प्रभारी भौती निरी. मनोज राजपूत को मुखबिर सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल पर दो ब्यक्ति बैठकर अपने वीच में थैला एवं पेटियों में शराव भरकर पिपारा तरफ से भौंती आ रहे है सूचना पर से मय फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो मंगल सिंह के मील के सामने आम रोड पर पिपारा तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखी जिसे रोका तो दो व्यक्ति मोटर साईकिल के वीच में दो थैला भरे हुये एवं दो पेटी भरी हुई रखे मिले । नाम पता पूछने पर मोटर साइकिल चलाने वाले ने अपना नाम संजय कुमार उर्फ संजू पुत्र स्व. रामश्वरूप गुप्ता उम्र 41 साल निवासी भौंती तथा मोटर साइकिल पर थैला पकड़कर पीछे बैठे ब्यक्ति ने अपना नाम अवधेश उर्फ टिन्कू पुत्र प्रकाश केवट उम्र 35 साल निवासी केवट मोहल्ला भौंती जिला शिवपुरी का बताया । थैले खोलकर चैक किये तो एक थैले में लाल एवं हरे रंग के यू.पी.नं. 1 देशी शराव मशाला 200 एम.एल के 90 पाउच दूसरे थैले मे नीले एवं सफेद रंग के रसभरी देशी शराव के 200 एमएल के 135 पाउच तथा दो पेटी में प्लेन मदिरा शराव के 180 एम.एल के 100 क्वाटर (प्रत्येक मे 50) कुल 63 लीटर शराव कीमती 23000 एवं कायनेटिक बॉस मोटरसाईकिल क्र.एम.पी.33-एम.-8742 कीमती 50000/-रु. कुल कीमती 73000/-रु. । उक्त अवैध शराव व मोटर साईकिल को मौके पर जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किय गया। थाना वापसी पर आरोपीगण के विरुद्ध अप.क्र. 97/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।