दिनांक 29.01.25 को फरियादी अशोक कुमार अवस्थी पुत्र प्यारेलाल अवस्थी निवासी चन्द्रवदनी नाका झांसी रोड ग्वालियर ने हुंडई कंपनी में एम्लॉय मनीष यादव द्वारा धोखाधडी करने की रिपोर्ट लेख कराई जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 61/25 धारा 318 (4) बीएनएस का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 316 (5), 338,336 (3), 340 (2) बीएनएस इजाफा की गई जो अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी को शीघ्र गिर. करने हेतु निर्देशित किया ।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आरोपी को पकडने हेतु टीमें तैयार की गई जो प्रकरण के आरोपी मनीष यादव पुत्र दिलीप कमरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम उचिया थाना जिला दतिया को दिनांक 23.03.25 को उसके घर ग्राम उचिया जिला दतिया से गिर. किया गया । आरोपी का एक दिन का पीआर लिया गया आरोपी से पूछताछ की गई बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया । जिसका जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया ।
सराहनीय भूमिकाः-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि दीपक पालिया, उनि. सुमित शर्मा, प्रआर0 142 नरेश यादव आर. 206 भूपेन्द्र सिंह, आर. 285 राहुल कुमार, की विशेष भूमिका रही।