थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा 60 लीटर हाथ की भट्टी की बनी देशी शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

0

   


शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड (भा.पु.से) एवं अति0 पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी अनुभाग पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर उप निरीक्षक विनोद यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये  दिनांक 13.03.25 की रात्रि में मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर ग्राम खटका तिराहा  पर बने प्रतीक्षालय के पास  पहुंचे जहां आरोपी अनेक पिता रमेश चंद्र धाकड़ उम्र 40 साल निवासी ग्राम जोराई थाना बैराड़ का दो नीले रंग की प्लास्टिक की कैन लेकर बेचने के लिए बैठा था आरोपी के पास से दो केनो में 30- 30 लीटर कुल शराब 60 लीटर कीमती ₹6000/-की हाथ की भट्टी की बनी शराब पाए जाने पर मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी के खिलाफ थाना गोपालपुर में अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय योगदान- उपरोक्त कार्यवाही में उनि विनोद यादव थाना प्रभारी गोपालपुर,सउनि श्यामलाल खरगे, प्रआर. दिलीप ओझा, आर. दिग्विजय यादव, आर. दधिराम गुर्जर, आर. देव हंस गुर्जर, आर. राहुल जाट, का सराहनीय योगदान रहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top