खबर वार्ड नंबर 6 हम्माल मोहल्ला छावनी मे पिछले एक महीने से लोग निकलने को हो रहे परेशान एवं सफाई कर्मी नहीं आते हैं सफाई करने वार्ड नंबर 6 के निवासियों का कहना है की पूर्व में हमने कई बार शिकायत पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष ( गायत्री शर्मा ) एवं ( सीएमओ ) धाकड़ को पूर्व में कई बार संज्ञान में ला चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है आज यहां पर गंदगी फैलने की वजह से हमें आने जाने में परेशानी आती है एवं वहां पर पड़े हुए कचरे से दुर्गंध एवं कीटाणु भी फैल रहे हैं की एक बार नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ वहां पर जाकर खुद देखें की वार्ड में निवास करने वाले लोगों की समस्या कितनी बढ़ चुकी है बाद में कभी कचरे से फैलने वाली गंदगी से हमारे आस पास के बच्चे एवं समस्त वार्ड निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फिर भी हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है बस इतना समझे कि नगर पालिका राम भरोसे चल रही है ना कोई सुनता है ना कोई करवाए होती है